मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मृत महिला के शव को घर के सामने रखकर किया प्रदर्शन

10:50 AM Sep 22, 2024 IST

बठिंडा, 21 सितंबर (निस)
बठिंडा जिले की भुच्चो मंडी में संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत को लेकर वारिसों ने ससुराल घर के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन बच्चों की मां ममता की मौत के मामले में उसके माता-पिता और रिश्तेदारों ने विरोध प्रदर्शन किया और मौत के लिए ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराते हुए न्याय की मांग की। बठिंडा के भुच्चो मंडी में एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपनी मां और प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी 33 वर्षीय पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। थाना नथाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपी पति, सास व कथित प्रेमिका के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। मृतका के पिता राजू कुमार उर्फ राजू ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि उसकी 33 वर्षीय बेटी ममता बांसल ने 10 साल पहले 2014 में आरोपी नरेश बांसल के साथ लव मैरिज की थी। उसकी बेटी के 3 बच्चे हैं।

Advertisement

Advertisement