For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

धमाके के अगले दिन दिल्ली के एक और स्कूल को मिली धमकी

05:52 AM Nov 30, 2024 IST
धमाके के अगले दिन दिल्ली के एक और स्कूल को मिली धमकी
Advertisement

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (एजेंसी)
दिल्ली में रोहिणी के एक निजी स्कूल को शुक्रवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। यह स्कूल प्रशांत विहार के उस स्थल के एक किलोमीटर दायरे में है जहां बृहस्पतिवार को कम तीव्रता का धमाका हुआ था।
अधिकारियों ने बताया कि स्कूल परिसर में गहन तलाशी के बाद धमकी महज अफवाह साबित हुई। एक अधिकारी के अनुसार, ईमेल के जरिए ‘वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल’ (वीजीएस) को बम की धमकी के संबंध में दिल्ली पुलिस की तरफ से सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर सूचना मिली। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्तों का दस्ता और डीएफएस के कर्मचारियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच की और तलाशी ली। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। वीजीएस की प्रधानाचार्य डॉ. नमिता सिंघल ने कहा कि स्कूल की आधिकारिक ईमेल पर बम की धमकी मिली। इसके बाद विद्यार्थियों और स्टाफ को बाहर निकाला गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement