मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधानसभा स्पीकर की बेटी ने जताया ग्रामीणों का आभार

10:34 AM Dec 03, 2024 IST
करनाल के रांवर गांव में सोमवार को ग्रामीणों का आभार व्यक्त करने पहुंची एशना कल्याण। -हप्र

करनाल, 2 दिसंबर (हप्र)
विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण की बेटी एशना कल्याण रांवर गांव में लोगों का आभार व्यक्त करने पहुंची। हरविंद्र कल्याण को लगातार तीसरी बार विधायक चुनने पर ग्रामीणों का धन्यवाद किया। एशना कल्याण ने कहा कि उनके पिता हरविंद्र कल्याण जन सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर रहते हैं। जिस उम्मीद के साथ उन्हें जनता ने विधायक बनाया है उस पर वह खरा उतरेंगे। उपाध्यक्ष जिला परिषद धीरज खरकाली, संगठन महामंत्री सतबीर गोस्वामी व शक्ति केद्र प्रमुख रामचरण शर्मा की अध्यक्षता में अनुराधा गोयल व रजनीश शर्मा ने एशना कल्याण को विशेष रूप से सम्मानित किया। एशना ने आश्वासन दिया कि सभी नये व रुके हुए कामों को कराया जाएगा। उन्होंने सभी की समस्याओं को ध्यान से सुना। इस अवसर पर सह प्रमुख धर्म सिंह कश्यप, डीएसपी सुभाष शर्मा, रिंकू चीमा, राजेश गोयल, परमजीत बतुरा, जॉनी चौहान, श्रवण शर्मा, ईश्वर गौतम, सन्नी शर्मा मेंबर, बंटी लखनपाल, अमित लखनपाल, मांगा सैन, बचना नंबरदार, हरमिंदर भिंडर, दिनेश ठाकुर व अमरीक सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement