नहीं टला है खतरा : आज से फिर भारी बारिश का येलो अलर्ट
शिमला, 20 अगस्त (हप्र)
हिमाचल प्रदेश पर आसमानी आफत का खतरा लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कल 21 अगस्त से मूंसू फिर से रफ्तार पकड़ने जा रही है। विभाग ने 21 अगस्त को राज्य में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है जबकि 22 से 24 अगस्त तक विभाग ने राज्य सात ज़िलों चम्बा, कांगडा, मंडी, बिलासपुर, सोलन, शिमला और सिरमौर में भारी से अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इस दौरान ऊना, हमीरपुर और कुल्लू जिलों के लिए भी भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के इस ताजा पूर्वानुमान को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी जिला प्रशासनों को अलर्ट रहने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। इस बीच प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मानसून की वर्षा में आई कमी के चलते लोगों ने राहत की साँस ली है। वर्षा में कमी आने से राज्य में राहत व पुनर्वास कार्यों में भी तेजी आई है और बंद सड़कों को युद्धस्तर पर खोला जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से पंडोह से कुल्लू के लिए बंद सड़क को फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया है। मंडी से वाया गोहर आवाजाही हो रही है।
राहत व बचाव अभियान जारी
शिमला शहर में बीते दिनों भारी बारिश के कारण आई आपदा के बाद प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत व पुनर्वास कार्यों में जुटा है। 14 अगस्त की सुबह समरहिल क्षेत्र की शिव बावड़ी में हुए भूस्खलन में लापता लोगों में से 17 लोगों के शव अभी तक बरामद कर लिए गए हैं और 4 लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है।