मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जांच रिपोर्ट में देरी करके दोषियों को बचाया जा रहा : हरीश गर्ग

08:32 AM May 08, 2025 IST

उकलाना मंडी, 7 मई (निस)
नगरपालिका उकलाना में फैले भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण स्वागत द्वार के लेंटर लचकने से पता चलता है। लेंटर लचकने के बाद नगर निगम आयुक्त ने टोहाना नगर परिषद के एमई को जांच अधिकारी नियुक्त किया था। 21 अप्रैल को जांच की गई और 2 से 3 दिन में रिर्पोट आनी थी, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई।
पूर्व वाइस चेयरमैन व पार्षद हरीश गर्ग ने कहा कि जांच रिपोर्ट में देरी करके गोलमाल करने वाले दोषियों को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उकलाना में तैनात एमई तो पहले ही अपना तबादला करवा चुके हैं, ताकि इस जांच में कही उनका नाम न आए। वहीं नगरपालिका के सचिव भी इस मामले से बचना चाहते हैं और अपनी बदली को लेकर लोगों से कह रहे हैं। पार्षद हरीश गर्ग ने कहा कि जब तक जांच रिपोर्ट सही तरीके से नहीं आती, तब तक किसी कर्मचारी की बदली न की जाए बल्कि इनकी विजिलेंस जांच करवाई जाए ताकि इन स्वागत द्वार में दोषी कौन है। वहीं अशोक, गौरव, दिनेश, रविंद्र, पप्पू, रमेश, राजेंद्र, अमित, सुनीता, कविता, रानी, रमा, सुशीला, बबीता व संगीता ने उकलाना रेलवे स्टेशन का उदाहरण देते हुए कहा कि 1905 में आजादी से पहले रेलवे स्टेशन बना था जो आज तक ठीक है, लेकिन नगरपालिका सचिव व चेयरमैन की कार्यप्रणाली सही न होने से स्वागत द्वार का लेंटर टूटा। उकलाना नगरवासियों ने कहा कि चेयरमैन को देखना चाहिए था कि नगरपालिका प्रशासन या ठेकेदार निर्माण कार्य में क्या और कैसी सामग्री लगा रहा है। चेयरमैन से अगर काम नहीं होता तो उसे पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Advertisement

Advertisement