मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘जींद में उमड़ी भीड़ ने बता दिया कि बांगर के दिल में बसते हैं बीरेंद्र सिंह’

08:19 AM Oct 03, 2023 IST
उचाना में सोमवार को बस में सवार होकर जींद जाते बीरेंद्र सिंह समर्थक।-हप्र

उचाना, 2 अक्तूबर (निस)
जींद में बीरेंद्र सिंह के साथी संगठन द्वारा सोमवार को आयोजित ‘मेरी आवाज सुनो’ कार्यक्रम में सबसे अधिक भागीदारी उचाना हलके से रही। वाहनों में हजारों की संख्या में महिलाएं, ग्रामीण, युवा, व्यापारी कार्यक्रम में पहुंचे। हलके से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खुद सांसद बृजेंद्र सिंह ने बाइक रैली निकाली। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने भी कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सज्जन सिंह, हरेंद्र सिंह, संजीव डूमरखां, मार्केट कमेटी पूर्व चेयरमैन प्रेम पहलवान, बलबीर सफा खेड़ी, सुरेंद्र गर्ग, सुधीर पहलवान, अनिल अलेवा, दिलबाग श्योकंद, रामकुमार घोघड़िया, पूर्व सरपंच रमेश खटकड़, गोल्डी सरपंच, वेदप्रकाश श्योकंद, कुलदीप काकड़ोद, अनूप श्योकंद, डॉ. राजेश श्योकंद अपनी-अपनी टीम के साथ पूरे हलके के दौरे किए। सज्जन सिंह, हरेंद्र सिंह ने कहा कि बांगर की धरती जींद में उमड़ी भीड़ ने दिखा दिया कि बांगर के दिल में ईमानदार नेता चौ. बीरेंद्र सिंह हैं। उन्होंने कहा कि रैली मेंं उचाना हलके से उम्मीद से भी ज्यादा हाजरी रही। एक हजार से अधिक वाहनों में लोग उचाना से जींद गए। बांगर की जनता ने संकेत दे दिया है कि वह हर फैसले में बीरेंद्र सिंह के साथ खड़ी है।

Advertisement

Advertisement