मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चोरी की स्कूटी सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया काबू

10:08 AM May 21, 2025 IST

फरीदाबाद, 20 मई (हप्र)
क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने एक वाहन चोर को स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राहुल निवासी विजय नगर बल्लभगढ़ ने पुलिस चौकी बल्लभगढ़ बस स्टैंड फरीदाबाद में दी अपनी शिकायत मे आरोप लगाया कि वह 17 फरवरी को नवल कालोनी बल्लभगढ़ स्थित अपने होटल पर स्कूटी से गया था। जब उसने रात समय करीब 10 बजे अपने होटल के बाहर आकर देखा तो स्कूटी वहां नहीं थी। क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय निवासी सुभाष कालोनी को दशहरा ग्राउंड बल्लभगढ़ से स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी विजय से पूछताछ में सामने आया कि वह सब्जी मण्डी में रेहड़ी लगाने का काम करता है तथा उसने यह स्कूटी अपने घर से सब्जी मण्डी आने-जाने के लिए चुराई थी। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Advertisement

Advertisement