For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आपसी द्वंद्व के कारण बिखरते परिवारों का सच उजागर कर गया दरारें

09:31 AM Nov 21, 2024 IST
आपसी द्वंद्व के कारण बिखरते परिवारों का सच उजागर कर गया दरारें
समालखा के पाइट में बुधवार को ‘चलो थियेटर महोत्सव’ के अंतिम दिन नाटक ‘दरारें’ में अभिनय करते कलाकार। -निस
Advertisement

समालखा, 20 नवंबर (निस)
पानीपत इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में रास कला मंच सफीदों की ओर से आयोजित सात दिवसीय चलो थियेटर महोत्‍सव का दरारें नाटक के साथ समापन हो गया। आखिरी नाटक में घर-घर की कहानी को अभिनेताओं ने मंच पर उतार दिया। आपसी द्वंद्व की वजह से बिखर रहे परिवारों के उस सच को दिखाया, जिसे आमतौर पर स्‍वीकार करने से सभी हिचकते हैं। प्रिज्‍म थियेटर सोसायटी के संस्‍थापक विकास बाहरी ने इस नाटक का‍ निर्देशन किया। जतिन सरना जैसे सितारों से सज्जित इस नाटक के अंत में दर्शकों ने तालियों से सभी को सराहा।
पिता और बड़े बेटे की नोंकझोंक से शुरू होता है नाटक। पिता सरकारी नौकरी करते हैं, बेटा ग्रेजुएशन करने के बाद बेरोजगार है। पिता बार-बार बेटे को कोसते हैं कि कोई जॉब क्‍यों नहीं मिल रही। इस वजह से बड़ा बेटा मानसिक तनाव में रहने लगता है। छोटा बेटा गलत संगत में फंस जाता है। वहीं, बेटी कॉलेज में एक युवक से प्रेम करती है, जो उनकी बिरादरी का नहीं होता। पिता इस रिश्‍ते को मानने से इनकार कर देते हैं। बड़ा बेटा जब बिजनेस के लिए सात लाख रुपये मांगता है तो पिता कहते हैं कि उनकी रिटायरमेंट के रुपये से मकान बनवाएंगे। परिवार के लिए बीच इस पूरे द्वंद्व को अभिनेताओं ने मंच पर जिया। आखिर में जब पिता तय करते हैं कि वह रुपये अपने बच्‍चों में बांट देंगे, तब तक बच्‍चे उन रुपयों को घर से चुरा लेते हैं। कहानी एक ऐसी जगह पर आकर खड़ी हो जाती है, जहां सभी के सामने एक दोराहा है। उसी दोराहे पर खड़े सही और गलत का चुनाव करना ही नाटक दरारें का सार है।
उत्‍सव में नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा की रेपर्टरी टीम ने लगातार पांच नाटक प्रस्‍तुत किए। दो दिन रास कला मंच और प्रिज्‍म थियेटर सोसायटी ने नाटक प्रस्‍तुत किए। संस्‍कृति मंत्रालय एवं हरियाणा कला परिषद का भी योगदान रहा। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल ने सभी रंगकर्मियों का सम्‍मान किया। सचिव सुरेश तायल व वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि पाइट में चलो थियेटर उत्‍सव प्रत्‍येक वर्ष मनाया जा रहा है। रंगकर्मियों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
महोत्सव के अंतिम दिन बतौर मुख्यातिथि पहुंचे समाजसेवी विजय जैन ने कहा कि हरियाणा के रास कला मंच ने पूरे भारत में हरियाणा का नाम रोशन किया है। थियेटर कला को जीवंत रखने में महत्‍वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। हरियाणा के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है तो उन्‍हें इस तरह के मंच की। पाइट के डीन डॉ.बीबी शर्मा ने मंच संचालन किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement