मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

युवक के हत्यारे को अदालत ने भेजा सलाखों के पीछे

12:00 PM May 26, 2024 IST
Advertisement

कैथल, 25 मई (हप्र)
गांव अटैला में लड़ाई-झगड़े में एक युवक की हत्या करने के मामले की जांच थाना सदर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह की टीम ने करते हुए गांव अटैला निवासी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला जींद के गांव किला जफरगढ़ निवासी रामेश्वर की शिकायत के अनुसार उसका बेटा राहुल रोहतक में आईडीसी चौक पर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। राहुल 21 मई को हमारे गांव निवासी उसके दोस्त दीपक के साथ दीपक के मामा के गांव अटैला आया हुआ था। उसके बेटे की दोस्ती उसी के गांव के रहने वाले दीपक उर्फ दीपू के साथ थी। 23 मई की रात को अटेला में हुए झगड़े में अपने बेटे राहुल की मौत की सूचना पाकर वह अपने परिजनों के साथ सरकारी अस्पताल कैथल पहुंचा। जहां उसे दीपक, सागर, बलवान व टेकचंद की पत्नी नरमा देवी झगड़े में लगी चोटों के कारण घायल अवस्था में मिले। उसका बेटा राहुल मृत अवस्था में इमरजेंसी के जनरल वार्ड में स्टेचर पर पड़ा हुआ मिला। जब उसने व उसके परिजनों ने उसकी डेड बॉडी को चेक किया तो उसके शरीर पर बाहरी तौर पर कोई चोट का निशान नहीं था। उसे घायलों से पता चला कि अटेला निवासी जयभगवान के बेटे लखन, अर्जुन व आंधली निवासी चूंचा उनके साथ झगड़ा हो गया था। लखन, गुरचरण व अर्जुन के हाथों में डंडे, बिन्डे, दरांत थे। इस झगड़े में लगी चोटों के कारण उसके बेटे की मौत हुई है। इस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement