मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सेल्फी ले रहा था दंपति, उफनती पार्वती नदी में गिरी पत्नी, मौत

07:13 AM Jun 28, 2024 IST
Advertisement

चंबा/कुल्‍लू, 27 जून (निस)
हिमाचल घूमने आएं तो नदी किनारे फोटो खींचते समय सावधान रहें। मानसून ने दस्‍तक दे रही है। नदी नाले उफान पर हैं। जरा सी लापरवाही किसी की भी जान पर भारी पड़ सकती है। मणिकर्ण के कटागला में पार्वती नदी किनारे भी ऐसा ही हुआ। एक दंपति को नदी किनारे सेल्‍फी लेते वक्‍त लापरवाही भारी पड़ गई। इस दौरान अचानक पत्‍नी का पैर फिसला और वह उफनती पार्वती नदी में जा गिरी। पति बचाने के लिए चिल्‍लाता रहा और देखते ही देखते पत्‍नी नदी की लहरों में समा गई। घंटों मशक्‍कत के बाद पुलिस और स्‍थानीय लोगों की मदद से सुमा-रोपा के पास पार्वती नदी के किनारे शव बरामद कर लिया गया।
मृतका की पहचान कविता (31) पत्नी अजय, निवासी झज्जर (हरियाणा) के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि महिला का शव बरामद कर लिया गया है। उन्‍होंने सैलानियों को ब्‍यास, पार्वती या किसी भी नदी या खड्डों के किनारे न जाने की अपील की है।

बोलेरो कैंपर खाई में गिरी, एक मरा, चार घायल

कुल्लू के आनी-चवाई मार्ग पर भांगीडवार के नजदीक सुबह बोलेरो कैंपर के खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गये। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement