For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देश की संपत्ति को कुछ लोगों के हाथों में किया जा रहा केंद्रित : राहुल गांधी

07:07 AM Oct 29, 2024 IST
देश की संपत्ति को कुछ लोगों के हाथों में किया जा रहा केंद्रित   राहुल गांधी
Advertisement

नयी दिल्ली, 28 अक्तूबर (एजेंसी)
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार केवल एकाधिकार को प्रोत्साहित नहीं कर रही, बल्कि देश की संपत्ति को कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा के साथ वीडियो संवाद की नयी कड़ी में माधवी बुच और अडाणी समूह को लेकर बात की। राहुल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘संस्थागत पतन ने अब मित्रवादी पूंजीवाद के एक और अधिक खतरनाक रूप ‘अडाणी बचाओ’ को जन्म दे दिया है। वर्तमान शासन अब केवल एकाधिकार को प्रोत्साहित नहीं कर रहा है, यह सक्रिय रूप से देश की संपत्ति को कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित कर रहा है।’ राहुल ने दावा किया कि माधवी बुच से जुड़ा घोटाला जो दिख रहा है, उससे कहीं अधिक व्यापक है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा हो सकता है कि बुच, जिसे रिटेल निवेशकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, अडाणी समूह के हितों और उसके बढ़े हुए मूल्यांकन की रक्षा के लिए व्यवस्थित तरीके से हेरफेर कर रहा हो। जिन लोगों को आम भारतीय नागरिकों और उनके निवेश की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्होंने जिम्मेदारियों से इनकार कर दिया है और व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार और कदाचार में लिप्त हैं।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement