मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा हुई मजबूत

10:59 AM Nov 23, 2024 IST
नयी दिल्ली में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट करते प्रदेश के विकास, पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार। -वाप्र

पानीपत, 22 नवंबर (वाप्र)
प्रदेश के विकास,पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की और केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।
प्रदेश के मंत्री कृष्ण लाल पवार ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट हुई है और केंद्र में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को अंत्योदय की भावना से आगे बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तरक्की की राह पर चल रहा है और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को सशक्त किया जा रहा है। आज भारत की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा इतनी मजबूत है कि कोई भी दुश्मन भारत की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत भारत 2047 तक विकसित भारत बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने सभी संकल्प-पत्रों से जुड़े प्रमुख वादों को आज पूरा कर रही है। अंत्योदय की भावना से सभी योजनाओं को लागू कर बुनियादी ढांचे को भी मजबूत किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement