मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सैनिकों के त्याग व समर्पण के लिए देशवासी रहेंगे सदैव ऋणी : बड़ौली

10:40 AM Aug 17, 2024 IST
गन्नौर में आयोजित समारोह में शहीद सैनिक के परिजनों को सम्मानित करते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व आयोजक देवेंद्र कादियान। -हप्र

गन्नौर (सोनीपत), 16 अगस्त (हप्र)
देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी ने स्वतंत्रता दिवस पर गन्नौर क्षेत्र के करीब 1200 शहीद परिवार के सदस्यों, सैनिकों व पूर्व सैनिकों को प्रशंसा पत्र, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता देवा संस्था संस्थापक व भाजपा नेता देवेंद्र कादियान ने की जबकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
प्रयास इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में आयोजित समारोह का शुभारंभ दीप जलाकर शहीदों को नमन करने के बाद हुआ। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि वीर सैनिकों की शहादत के कारण देश आज विरोधी ताकतों से सुरक्षित है। ऐसे में हमें अपनी सेना पर गर्व होना चाहिए। उनके त्याग व समर्पण के लिए देशवासी सदैव ऋणी रहेंगे। सोसायटी संस्थापक देवेंद्र कादियान ने कहा कि वीर जवानों व उनके परिवार को सम्मान देने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कादियान ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले सैनिकों का जीवन हमेशा प्रेरणादायी है। खासतौर पर युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
सैनिक कभी पूर्व नहीं होता। वह सेवाकाल समाप्त होने के बाद भी देश की सेवा में तत्पर रहता है। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. निर्मल नागर, नायब तहसीलदार गजे सिंह, अमित बत्रा, शहीद मुकेश त्यागी, रणधीर सिंह, दलीप सिंह, मोनू, रामकुंवार व सुनील के परिजन, कर्नल राजीव त्यागी, कमांडर रणबीर सिंह धनखड़, कैप्टन सुखबीर दहिया, कैप्टन कृष्ण कटारिया, कैप्टन भीम सिंह, पेटी ऑफिसर रतन सिंह मलिक समेत काफी संख्या में सैनिक, उनके परिजन व पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement