For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

देशवासियों ने गरीबों के कल्याण के लिए किए कार्यों पर लगाई मुहर : मोहनलाल बड़ौली

08:57 AM Jun 11, 2024 IST
देशवासियों ने गरीबों के कल्याण के लिए किए कार्यों पर लगाई मुहर   मोहनलाल बड़ौली
सोनीपत में सोमवार को नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर यात्रा निकालते विधायक मोहन लाल बड़ौली। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 10 जून (हप्र)
नरेंद्र मोदी के तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर स्थित कच्चे क्वार्टर मार्केट में यात्रा निकाली। इस दौरान विधायक ने लोगों को बधाई देते हुए उन्हें मिठाई खिलाई। साथ ही कहा कि उन्होंने भाजपा को वोट देते हुए देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी को सफल बनाने का कार्य किया है, उसके लिए ‘मैं सोनीपत व देश की जनता का धन्यवाद करता हूं।’
विधायक ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर नरेंद्र मोदी ने इतिहास रचा है। पिछले 10 वर्षों में उन्होंने गरीब कल्याण के लिए अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए और अंत्योदय गरीब परिवारों के लिए अनेक योजनाएं चालू की। आज आयुष्मान भारत योजना के कारण किसी भी गरीब व्यक्ति को अपने इलाज को लेकर कोई चिंता नहीं है। आज सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त में राशन वितरित किया जा रहा है ताकि देश को कोई व्यक्ति भूखा न सोए। इसके साथ ही गरीब लोगों को पक्के मकान बनाकर दिए जा रहे हंै। ऐसी हजारों योजनाएं है जिनका साथ लाभ आज गरीब लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों ने प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण के लिए किए गए कार्यों पर मुहर लगाने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीसरी बार कार्यभार संभालते ही सबसे पहला फैसला किसानों के हित में लिया है और आज उन्होंने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की है। उन्होंने कहा कि सोनीपत और देश की जनता ने भाजपा को जो प्यार और हौसला दिया है उसके लिए ‘मैं जनता का धन्यवाद करता हूं और उन्हें यकीन दिलाता हूं कि मैं और पार्टी सदा उनके कल्याण और उनकी परेशानी में हमेशा उनके साथ खड़ी है।’
इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल ठक्कर, तरूण देवी दास, भाजपा के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राव इंद्रजीत सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर चंदपुरा के ग्रामीणों ने बांटी मिठाई

मंडी अटेली (निस) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने व राव इंद्रजीत सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर चंदपुरा में लड्डू बांटकर खुशी मनाई। अटेली कस्बे में कनीना रोड पर समाजसेवी नांगल निवासी राज सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने पर बैंड बाजे के साथ लड्डे बांट कर खुशियां मनाई। राज सिंह ने प्रतिज्ञा ली हुई थी कि नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के बाद ही वह अपने प्र्र्रतिष्ठान पर कार्य शुरू करेंगे। समाज सेवी ने दो घंटे नृत्य कर अपनी कला का प्रदर्शन भी किया। वहीं, गांव चंदुपरा में राव इंद्रजीत सिंह के मंत्री बनाये जाने पर खुशियां मनायी गईं। इस मौके पर सतीश कुमार, तेजदप्रकाश, विजय पाल जागेदार, पश्चिम, विजयपाल मिस्त्री, अरविंद मास्टर, तेजप्रकाश, सतीश कुमार, संजय, दयानंद महाशय, मंगतू हवलदार, प्रवीण, प्रदीप कुमार इत्यादि अनेक लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×