मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देश 22 जनवरी को भी मनाएगा दीवाली : डीपी गोयल

09:21 AM Jan 07, 2024 IST
गुरुग्राम में शनिवार को ‘एक मुट्ठी अन्न भगवान राम के नाम’ मुहिम का शुभारंभ करते डॉ. डीपी गोयल। -हप्र

गुरुग्राम, 6 जनवरी (हप्र)
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एवं कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने कहा कि इस साल देश 22 जनवरी को दीवाली मनाएगा। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का निर्माण कराकर देश की एकता, अखंडता और धार्मिकता को मजबूती दी है। इस दौरान ललित कटारिया, बाली पंडित, दीपक चुटानी, अशोक सेन, कृष्ण गुलिया, प्रकाश बडोलिया, कन्हैया कुमार, जितेश गोगिया, डॉ. केएल गर्ग, राजेश दत्ता, यूसी गुप्ता, दीपक यादव, विजय वर्मा, गगन गोयल, सचिन जैन, इंद्र यादव, सतबीर सिंह, सुधीर सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
अयोध्या में बने राम मंदिर में भगवान राम के बाल रूप की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचने वाले लोगों को भोजन, प्रसाद खिलाने के लिए एक मुट्ठी अन्न भगवान राम के नाम मुहिम (राम अन्न कलश) में शामिल होकर डा. डीपी गोयल ने लोगों को इस कार्य के लिए प्रेरित किया। इस मुहिम के तहत अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं के भंडारे की भोजन सामग्री की व्यवस्था के लिए सूखा राशन एकत्रित करके वहां भिजवाया जाएगा। इस मुहिम के डा. डीपी गोयल मुख्य संयोजक बनाए गए हैं।

Advertisement

Advertisement