युवा शक्ति से बनेगा देश विश्वगुरु : टंडन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 मार्च (हप्र)
चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित डीएवी कॉलेज के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा महात्मा आनंद स्वामी ऑडिटोरियम में आयोजित इंट्रा-कॉलेज यूथ ‘ जनसंसद ‘ का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उनके साथ डीएवी कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. केएस आर्य, प्रधानचार्य डॉ. जे खत्री और नोडल अधिकारी डॉ. कंवलप्रीत कौर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में कॉलेज के मेधावी छात्रों और छात्राओं ने देश की संसद की कार्यवाही और अन्य पहलुओं को दर्शाते हुए मंच पर वर्तमान में ज्वलनशील मुद्दों को लेकर सांसदों के रूप में व संसद की कार्यवाही की तरह प्रश्न उत्तरों आदि को बखूबी ढंग से दर्शाया। इस मौके पर संजय टंडन ने कहा कि इस प्रकार के राजनीतिक और वर्तमान के मुद्दों को उठाना और उनका व्याख्यान करना एक प्रेरणास्रोत है और ये दर्शाता है कि वर्तमान में हमारी युवा पीड़ी जो किसी समय राजनीति क्षेत्र से दूरी बनाये रखती थी अब वो भी सक्रिय भूमिका निभाने लगी है। उन्होंने कहा कि वैसे भी हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान में एक अभियान की शुरुआत की है कि वो जहां कहीं भी जाते हैं ऐसे युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जिनके परिवार में कोई भी व्यक्ति राजनीति क्षेत्र से कभी नहीं जुड़ा हो। उन्होंने कहा उकि युवा शक्ति से देश विश्वगुरु बनेगा।