सरदार पटेल का सदैव ऋणी रहेगा देश : अरविंद शर्मा
सोनीपत, 1 नवंबर (हप्र)
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी मैराथन में लोगों के साथ मंत्री और विधायकों ने भी दौड़ लगाई। लघु सचिवालय परिसर से दौड़ को सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान युवाओं के साथ दौड़ते हुए अरविंद शर्मा, सोनीपत विधायक निखिल मदान व गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान ने शहरवासियों को एकता का संदेश दिया।
सहकारिता मंत्री मंत्री अरविंद शर्मा ने युवाओं का आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय एकता दिवस पर संकल्प लें कि वे विकास में अपना योगदान करते हुए देश को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उनके जीवन से हमें जानने को मिलता है कि सदैव देश के हित और लोगों की समस्याओं के समाधान करने के लिए समर्पित रहें ताकि आने वाली पीढ़ियां खुली हवा में सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई, वहीं आजादी के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने का अतुलनीय कार्य भी किया।
विधायक निखिल मदान ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जो योगदान दिया, उसके लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि पटेल राष्ट्र एकता के अनोखे शिल्पकार थे।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने उपस्थित लोगों को एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि वे देश के महापुरुषों को अपना आदर्श बनाएं।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, भाजपा नेता बलराम कौशिक, डीसीपी नरेंद्र सिंह, एसीपी राहुल देव, डीएसओ मनोज कुमार यादव, भीम अवार्डी शारेन शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश समेत अनेक लोग मौजूद रहे।