मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर

10:15 AM Feb 17, 2024 IST
तोशाम में लाभार्थी को प्रमाण-पत्र प्रदान करती जिला परिषद की चेयरपर्सन अनीता मलिक। -हप्र

भिवानी, 16 फरवरी (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी के गांव भालखी माजरा में एम्स के अलावा भिवानी से डोभ-भाली व बवानीखेड़ा से मानहेरू तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण सहित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला व उद्घाटन कार्यक्रम का तोशाम अनाज मंडी में लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने लाभार्थियों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के प्रमाण-पत्र वितरित किए। अनीता मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज हरियाणा की जनता को करोड़ों रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी है। मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पूर्व विधायक शशिरंजन परमार व भाजपा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविन्द्र बापौडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर है। बाबा मुंगीपा गौशाला के प्रधान नरेंद्र लालदास व क्रेशर एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण मलिक ने खानक में खनन कार्य शुरू करवाने के किए कृषि मंत्री जेपी दलाल व चेयरपर्सन अनीता मलिक का आभार जताया।
इस दौरान क्रेशर एसोसिएशन खानक-डाडम, व्यापार मंडल तोशाम, सरपंच एसोसिएशन तोशाम व कैरू खंड, ग्राम पंचायत तोशाम, बाबा मुंगीपा गौशाला तोशाम, रामदूत हनुमान सेवा ट्रस्ट तोशाम, आरा मंडी तोशाम, जिला परिषद व विभिन्न संगठनों द्वारा जिला परिषद चेयरपर्सन को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता राजपाल कड़वासरा, मंडल अध्यक्ष विक्की महता, प्रदीप तंवर, तोशाम के सरपंच राजेश तंवर, पूर्व सरपंच नानकचन्द, राहुल बंसल, अमृत अग्रवाल, विभिन्न जिला पार्षद व गांवों के सरपंच मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement