मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर : अमित शाह

11:05 AM Oct 12, 2023 IST
रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को स्मृति चिन्ह भेंट करते महंत बाबा बालक नाथ योगी। -हप्र

हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 11 अक्तूबर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गत 9 वर्षों के दौरान केंद्र सरकार द्वारा पुनर्जागरण का कार्य करते हुए सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने का कार्य किया है। सरकार द्वारा लिये गए अनेक महत्वपूर्ण फैसलों के परिणामस्वरूप देश आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है।
शाह स्थानीय श्री बाबा मस्तनाथ मठ में ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी जी की स्मृति में शंखढाल व मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा असंभव लगने वाले कार्यों को भी पूर्ण करवाया है। सरकार द्वारा अयोध्या में श्रीराम की जन्म स्थली में भव्य मंदिर का निर्माण जारी है। आगामी जनवरी माह में भगवान श्रीराम इस मंदिर में विराजमान होंगे। इसी प्रकार काशी विश्वनाथ के पुनर्निर्माण के अलावा केदारनाथ व कश्मीर में शारदा पीठ की पुनर्स्थापना का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नई संसद के भवन पर चौल शासकों के सेंगोल को स्थापित किया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी मुलाकात योगी जी से जीवन के अंतिम पड़ाव में बाबा मस्तनाथ मठ में हुई थी। उन्होंने इस मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि महंत चांदनाथ योगी जी ने कागज पर लिखकर संदेश दिया था कि असंभव दिखने वाले कार्य नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण होंगे। ऐसे कार्य वे आज पूर्ण होते हुए देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंत चांदनाथ से मिलने पर उन्हें आध्यात्मिक गहराई की अनुभूति हुई।
इस मौके पर महंत विश्वेश्रानंद जी महाराज, स्वामी परमानंद जी महाराज, महंत सूरजभान, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉ. अंजना राव, महंत बाबा कपिलपुरी, बाबा कालीदास, बाबा कर्णपुरी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी विप्लव देव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा एवं सुनीता दुग्गल, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, अलावा नाथ सम्प्रदाय के लगभग 200 मठों के महंत मौजूद रहे।

Advertisement

नाथ सम्प्रदाय का सनातन परम्परा आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान : भूपेंद्र यादव

केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि नाथ सम्प्रदाय के संत- महात्माओं ने सनातन परम्परा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अलवर से लोकसभा सांसद महंत बालकनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में शांति पूर्वक पूरा किया गया है। महाभारत में युद्धिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने महाभारत के विभिन्न संवादों का उच्चारण किया।

रोहतक के बाबा मस्तनाथ विवि के हेलीपैड पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत करते सांसद अरविंद शर्मा। -निस

सांसद अरविंद शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई

रोहतक (निस) : बाबा मस्तनाथ मठ में कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद अरविंद शर्मा ने जन्मदिन को लेकर बधाई दी और प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की। सांसद ने शाह का रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लिए कई प्रोजेक्टों की मंजूरी को लेकर आभार जताया।

Advertisement

पद्मश्री कैलाश खेर ने दी भक्तिमय प्रस्तुति

कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री कैलाश खेर ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुति दी। कैलाश खेर के भजनों और गानों पर पंडाल में मौजूद भक्तजन झूमने पर मजबूर हो गए। सिंगर कैलाश खेर ने बाबा मस्तनाथ की वाणी का भी मधुर भजन के साथ प्रस्तुति की। इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ पवन जलवाल, डॉ नवदीप बिसला ने किया।
योगी आदित्यनाथ, मोहन राव भागवत करेंगे शिरकत : देश मेला के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री, याेगी आदित्यनाथ, गोरक्षपीठाधीश्वर, अध्यक्ष भेषबारह पंथ योगी महासभा, सरसंघचालक श्री मोहन राव भागवत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, योग गुरु स्वामी रामदेव जी, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार,स्वामी श्री अवधेशानंद गिरि जी, जूनापीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर हरिद्वार सभी अनेक संत, पीर, योगेश्वर शिरकत करेंगे।

खेलों में भी अग्रणी होगा देश

गृह मंत्री ने कहा कि एशियाई खेलों में देश के खिलाड़ियों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 100 से अधिक पदक प्राप्त किये हैं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भारत खेलों में भी सर्वप्रथम देश बन जायेगा। उन्होंने हरियाणा के खिलाड़ियों की उपलब्धियों की भी प्रशंसा की।

 

 

 

 

 

Advertisement