विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : रामचंद्र जांगड़ा
रोहतक, 9 दिसंबर (निस)
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि किसान से लेकर जवान तक सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से खुश हैं और यही कारण है कि देश लगातार विकसित भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की वजह से ही पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बड़ा है। इसका सबसे मजबूत उदाहरण यूक्रेन युद्ध है। जब भारत के विद्यार्थियों को सुरक्षित तरीके से युद्ध से निकालकर स्वदेश भेजा गया। इतना ही नहीं पाकिस्तान के विद्यार्थियों ने भी तिरंगा अपने हाथ में लेकर अपनी जान बचाई।
शनिवार को राज्यसभा सांसद विकसित भारत संकल्प यात्रा के आज जिला के महम उपमंडल के गांव बहलबा पानरी व खास में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, भाजपा नेत्री राधा अहलावत व जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका सहित पार्टी के नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया।
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को मोदी सरकार द्वारा मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। इतना ही नहीं 75000 करोड़ का अन्य उत्पादन भी विदेश में भेजा जा रहा है।