For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संविधान के अनुसार चल रहा देश का शासन : कृष्ण लाल पंवार

07:55 AM Jul 03, 2025 IST
संविधान के अनुसार चल रहा देश का शासन   कृष्ण लाल पंवार
रोहतक के गांव काहनौर में पंचायत विभाग द्वारा बनाई चौपाल व आर.ओ. प्लांट का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार। -निस
Advertisement

रोहतक, 2 जुलाई (निस)
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि देश का संविधान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने बनाया वे संविधान निर्माता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंग्रेजों के समय से चले आ रहे 1500 काले कानूनों को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे ऐसे काले कानून थे कि पोस्टमैन द्वारा अगर कोई बंद लेटर खुल जाता तो छह महीने की सजा थी, किसी किसान का पशु दूसरे के खेत में घुस जाता था उसको भी छह महीने की सजा थी। ऐसे काले कानूनों को खत्म किया। बुधवार को कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार रोहतक में जिला परिवेदना समिति की बैठक में लोगों की शिकायतें सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग के महाराष्ट्र में वोट प्रतिशत बढ़ने और वोटर लिस्ट मांगे जाने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से पहले हाथ में संविधान ले कर कहते थे कि भाजपा की 400 सीट आ जाएगी तो संविधान खत्म कर देंगे, जबकि 27 जून 1961 को अतीत के प्रधानमंत्री नेहरू ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आरक्षण खत्म करने को लिखा था।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा, उपायुक्त धमेन्द्र सिंह जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, अजय बंसल, पूर्व विधायक सरिता नारायण, रेनू डाबला, डॉ. दिनेश घिलौड सुखबीर चंदोलिया, अनीता बुधवार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

गांव काहनौर में चौपाल व आरओ प्लांट का किया उद्घाटन

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक के एजेंडे में शामिल 15 शिकायतों के अलावा तीन पुरानी शिकायतों की सुनवाई करते हुए 17 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने गांव काहनौर में पंचायत विभाग द्वारा बनाई गई गुर्जर चौपाल व आर.ओ. प्लांट का उद्घाटन भी किया। गुर्जर चौपाल के निर्माण पर लगभग 40 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। इसी प्रकार से लगभग 16 लाख रुपए की लागत से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आर.ओ प्लांट लगाया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement