पीएम मोदी के नेतृत्व में आर्थिक मोर्चे पर तेजी से बढ़ा देश : महिपाल ढांडा
पिपली (कुरुक्षेत्र) (निस), 11 जून
मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा कुरुक्षेत्र जिला भाजपा कार्यालय में पहुंचे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष में देश 10वें स्थान से चौथे नंबर की सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना है। वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड निर्यात दर्ज किया गया। उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) ने 1.61 लाख करोड़ निवेश, 14 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन, 5.31 लाख करोड़ रुपये का निर्यात और 11.5 लाख नौकरियां पैदा की हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29.8 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज से कोविड-19 के दौरान एमएसएमई और व्यवसायों को मदद मिली है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसने सरकारी स्कूलों में किताबों के सेट बना कर भेजने में देरी नहीं की। इस पर जब पत्रकारों ने शिक्षा मंत्री से पूछा की 4 माह का समय बीतने के बाद भी एनसीईआरटी की आठवीं कक्षा की किताबें विभाग उपलब्ध क्यों नहीं करवा पाया, तो उन्होंने कहा कि यह उनके संज्ञान में नहीं है।
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, जिलाध्यक्ष तिजेन्द्र सिंह गोल्डी, जिला परिषद चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, धर्मबीर डागर, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।