देश को फंसाया चक्रव्यूह में, तोड़ेगा ‘इंडिया’ : राहुल
नयी दिल्ली, 29 जुलाई (एजेंसी)
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा। उन्होंने लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि 21वीं सदी में एक और चक्रव्यूह तैयार किया गया है... जो अभिमन्यु के साथ हुआ, वही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है।’
राहुल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में 6 लोगों ने फंसा कर मारा था...चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- ‘पद्मव्यूह’, जो कमल के फूल के आकार का होता है। इसके अंदर डर और हिंसा होती है।’ उन्होंने दावा किया,‘आज भी चक्रव्यूह रचने वाले 6 लोग हैं।’ कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा 4 और लोगों का नाम लिया, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आपत्ति जताई। बिरला ने कहा, ‘जो सदन का सदस्य नहीं है, उसका नाम नहीं लिया जाना चाहिए।’ इसके बाद राहुल गांधी ने देश के प्रमुख उद्योगपतियों को ‘ए 1’ और ‘ए 2’ कहकर संबोधित किया।
राहुल ने कहा कि यह देश चक्रव्यूह नहीं, ‘शिवजी की बारात’ को पसंद करता है जिसमें सभी लोग शामिल हो सकते हैं। राहुल ने ‘अग्निपथ’ योजना का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया, ‘सेना के जवानों को अग्निपथ के चक्रव्यूह में फंसाया गया। बजट में अग्निवीरों को पेंशन के लिए रुपया नहीं दिया गया।’
राहुल गांधी ने बजट का हवाला देते हुए दावा किया, ‘जिस चक्रव्यूह ने भारत को अपने गिरफ्त में ले लिया है उसके पीछे तीन ताकतें हैं। पहली एकाधिकार वाली पूंजी का विचार है कि दो लोगों को संपूर्ण भारतीय संपत्ति का मालिक बनने दिया जाना चाहिए।’ दूसरी ताकत सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग हैं और तीसरी ताकत राजनीतिक कार्यपालिका है। ये तीनों ताकतें चक्रव्यूह के केंद्र में हैं और देश को तबाह कर रही हैं।
उन्होंने यह दावा भी किया कि इस बजट में चंद पूंजीपतियों को मजबूती प्रदान की गई है, जबकि युवाओं, किसानों तथा मध्य वर्ग को नजरअंदाज कर दिया गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आने पर जाति आधारित जनगणना कराएगा और किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी भी देगा।
गुमराह करने की कोशिश : राजनाथ िसंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वक्तव्य का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने ‘अग्निवीरों’ को लेकर देश को गुमराह करने का प्रयास किया और बजट पर भ्रांति पैदा की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘नेता प्रतिपक्ष ने बजट से संबंधित जो भी भ्रांतियां पैदा की हैं, उस पर वित्त मंत्री जवाब देते समय बात करेंगी।’ सिंह ने कहा, ‘जब भी आपका (लोकसभा अध्यक्ष) आदेश होगा मैं अग्निवीरों को लेकर अपना बयान देने के लिए तैयार हूं।’