For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

10 साल में देश को मिला सिर्फ धोखा : पवन खेड़ा

08:03 AM May 30, 2024 IST
10 साल में देश को मिला सिर्फ धोखा   पवन खेड़ा
Advertisement

शिमला, 29 मई (हप्र)
एआईसीसी मीडिया और पब्लिकेशन विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा है कि एनडीए कार्यकाल के देश की जनता के 10 साल बेकार हो गए हैं। इन दस वर्षो में देश को सिर्फ धोखा और झूठे आश्वासन ही मिले हैं। अब एक जून को हिमाचल और देश की जनता तकदीर बदलने वाली है। देश की जनता पूर्ण बहुमत के साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। पवन खेड़ा ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि देश में युवाओं के साथ दस सालों में छल किया गया है। सीएमआईए की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी की दर 45.4 फीसदी हो गई। बेरोजगारी के कारण हर एक घंटे 2 नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं जो चिंता की बात है लेकिन पीएम मोदी न तो बेरोजगारी पर बात करते हैं और और न ही महंगाई पर।
उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि उनका काम पीएम मोदी को हवाई अड्डे पर ले जाने और लाना का रह गया है। खेड़ा ने कहा कि हिमाचल में आपदा से 9900 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ लेकिन जब केंद्र से मुआवजे की मांग की तो एक रुपया भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अक्सर हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं लेकिन अपने दूसरे घर के लिए एक कौड़ी भी नहीं दी। प्रदेश को आपदा के दौरान केंद्र से सहायता न मिलने के बावजूद कांग्रेस सरकार ने जिस कर्मठता के साथ काम किया उसकी पूरे विश्व में तारीफ हुई। यूरोप और अमेरिका तक से लोगों के फोन आए। वर्ल्ड बैंक और नीति आयोग ने भी हिमाचल सरकार की प्रशंसा की। खेड़ा ने भाजपा पर संवैधानिक संकट खड़ा करने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस बात की चिंता बढ़ गई है कि अगर भाजपा सत्ता में आएगी तो आपके अधिकार खत्म कर दिए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×