मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पार्षद ने अपने स्तर पर नालों की सफाई की शुरू

07:13 AM Jun 23, 2024 IST
अम्बाला शहर में शनिवार को नालों की अपने स्तर पर सफाई करवाते पार्षद मिथुन वर्मा। -हप्र

अम्बाला शहर, 22 जून (हप्र)
मानसून सीजन के दौरान अपने वार्ड के लोगों को बाढ़ की चपेट से बचाने के लिए वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस पार्षद मिथुन वर्मा ने स्थानीय नालों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर चला दिया है। उन्होंने बताया कि मानसून का सीजन सिर पर है लेकिन निगम अधिकारियों को शहर की चिंता नहीं है क्योंकि शहर में नालों, ड्रेनों की सफाई ठीक प्रकार से नहीं करवाई जा रही। निगम के अधिकारियों ने नलों की सफाई करने का कार्य कर्मचारियों पर ही थोंप दिया जबकि सफाई कर्मचारी पहले से ही बहुत कम हैं। उनके ऊपर पहले से ही सामान्य सफाई के कार्य का काफी बोझ है। उन्होंने मांग की कि नालों की सफाई के लिए शीघ्र ही अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती हो ताकि नालों की सफाई को ठीक तरीके से किया जा सके। मिथुन ने कहा कि बारिश कभी भी शुरू हो सकती है लेकिन नगर निगम अधिकारीयों ने बारिशों के दिनों में शहर को डुबाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी हुई है। अब से एक महीना पहले ही नालों की सफाई हो जानी चाहिए थी लेकिन हर बार की तरह इस बार भी लीपापोती की जा रही है।

Advertisement

Advertisement