निगमायुक्त ने की विकास कार्याें की समीक्षा
गुरुग्राम, 17 जून (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने सोहना, पटौदी, फरुखनगर व नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की तथा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिशा-निर्देश दिए। बैठक में गुरुग्राम में यातायात व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए अच्छी योजनाएं तैयार करने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा, निगम के अधीन आने वाली 18 मीटर व 24 मीटर सड़कों को बेहतर बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में खेल संबंधी गतिविधियां विकसित करने, वाटर बॉडीज को विकसित करने व इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। निगमायुक्त द्वारा दिए गए। बैठक में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं, प्रॉपर्टी आईडी इंटीग्रेशन के बारे में भी निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप सिंह, संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव, डा. नरेश कुमार, संजीव सिंगला व विजय यादव, एसई राधेश्याम शर्मा सहित नगर निगम गुरूग्राम, नगर परिषद सोहना व पटौदी-मंडी तथा नगर पालिका फरूखनगर के अधिकारी उपस्थित रहे।