For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खनन क्षमता बढ़ाने का विरोध करेगा निगम

06:33 AM Jul 30, 2024 IST
खनन क्षमता बढ़ाने का विरोध करेगा निगम
Advertisement

पंचकूला, 29 जुलाई (हप्र)
नगर निगम द्वारा हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से पंचकूला के दो गांवों की खनन साइट की क्षमता बढ़ाने का विरोध किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को खनन समिति की महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। गोयल ने बताया कि गांव कोट एवं डबकोरी में पहले से ही खनन चल रहा है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से इन दोनों साइट पर नए खनन के लिए पुन: एनवायरनमेंट क्लीयरेंस के लिए एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कोई भी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। नगर निगम द्वारा इसमें आपत्ति दर्ज करवाई जाएगी। नोटिस में इन दो साइट पर पहले के मुकाबले क्षमता तीन गुणा करने की योजना है।
इन साइट पर बोर्ड 2.96 एलपीटीए से बढ़ाकर 8.9 एलपीटीए क्षमता करना चाहता है। पार्षद सलीम खान ने कहा कि इन गांवों में खनन कारोबारियों ने पहले ही नदियां में एक मीटर की इजाजत से बढ़कर 20 फुट से 40 फुट तक नदियां खोद दी हैं। इससे सैकड़ों एकड़ जमीन बर्बाद हो जाएगी और किसी काम नहीं आएगी। गोयल ने कहा कि निगम द्वारा आपत्ति दर्ज करवाकर इस क्षमता को बढ़ने नहीं दिया जाएगा।
बैठक में आयुक्त सचिन गुप्ता, संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, पार्षद सुनीत सिंगला, सलीम खान, मनोनीत पार्षद सतबीर चौधरी भी उपस्थित रहे। बैठक में 21 जून की बैठक में लिए गए निर्णय पर भी चर्चा हुई। नगर निगम ने तीन कंपनियों लगभग साढ़े 4 करोड़ रुपये के नोटिस भी भेजे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement