मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निगम आयुक्त ने छात्रावास और वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

07:56 AM Jan 01, 2025 IST

पंचकूला, 31 दिसंबर (हप्र)
नगर निगम आयुक्त अपराजिता ने मंगलवार को सेक्टर-27 स्थित कामकाजी महिला छात्रावास और वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। कार्यकारी अभियंता ने महिला छात्रावास के बारे में आयुक्त को जानकारी दी। कामकाजी महिला छात्रावास में एसी और नॉन-एसी दोनों प्रकार के कक्ष उपलब्ध हैं। एसी कक्ष का शुल्क 4000 रुपये प्रति बेड प्रति माह और नॉन-एसी कक्ष का शुल्क 2500 रुपये प्रति बेड प्रति माह होगा, जो उपभोगियों को वहन करना होगा। इसके अलावा आयुक्त ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि छात्रावास में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से कार्यशील रहें और अन्य सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि छात्रावास का संचालन एक एजेंसी को सौंपा गया है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने वृद्धाश्रम का भी दौरा किया। सहायक अभियंता अजय गौतम ने वृद्धाश्रम के बारे में उन्हें जानकारी दी । वृद्धाश्रम में कुल 92 कमरे बेड एवं फर्नीचर सहित हैं । आयुक्त ने सहायक अभियंता को वृद्धाश्रम में सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि दोनों ही इमारतों की नियमित देखभाल की जाए, ताकि भविष्य में उपभोगियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता हरीश कुमार और सहायक अभियंता अजय गौतम भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement