मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निगम कमिश्नर ने 26 को बातचीत के लिए बुलाया

08:00 AM Dec 22, 2024 IST
चंडीगढ़ में शनिवार को सेक्टर 25 स्थित एमआरएफ सेंटर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करतेे डोर -टू-डोर गारबेज कलेक्टर्स सोसाइटी के कर्मी।- हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़)21 दिसंबर (हप्र)
डोर -टू-डोर गारबेज कलेक्टर्स सोसाइटी, चंडीगढ़ ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को सुबह सेक्टर 25 स्थित एमआरएफ सेंटर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अपने अधिकारों और लंबित समस्याओं के समाधान के लिए कार्य रोका, जिससे प्रशासन को आखिरकार सुनवाई के लिए मजबूर होना पड़ा। सोसाइटी के प्रधान धर्मवीर राणा ने हड़ताल की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए सभी गारबेज कलेक्टर्स का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल हमारे संघर्ष और एकजुटता का प्रतीक है। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने 26 दिसंबर को बातचीत के लिए बुलाया है। प्रदर्शन के कारण कई इलाकों में गारबेज कलेक्शन प्रभावित हुआ, लेकिन राणा ने सुनिश्चित किया कि शहरवासियों को कम से कम असुविधा हो। उन्होंने कहा कि यह कदम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। राणा ने उम्मीद जताई कि नगर निगम प्रशासन उनकी मांगों को गंभीरता से सुनेगा और समाधान निकालेगा। यह आंदोलन न केवल गारबेज कलेक्टर्स के अधिकारों की लड़ाई है, बल्कि प्रशासन के प्रति कर्मचारियों की नाराजगी का भी प्रतीक है।
गारबेज कलेक्टर्स की मांगें
गारबेज कलेक्टर्स लंबे समय से बेहतर वेतन, कामकाज की बेहतर परिस्थितियों और नई गाड़ियों की सुविधा जैसी मांगें कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी समस्याओं को बार-बार अनसुना किया गया, जिससे यह कदम उठाना पड़ा। धर्मवीर राणा ने कहा कि अगर 26 दिसंबर की बैठक में समाधान नहीं निकला, तो मजबूर होकर फिर से हड़ताल का सहारा लेना पड़ेगा।

Advertisement

Advertisement