मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

24 दिन से 11.24 लाख की आरटीजीएस न होने पर ठेकेदार ने दिया बैंक के आगे धरना

08:57 AM Aug 18, 2024 IST

डबवाली, 17 अगस्त (निस)
कोटक महिंद्रा बैंक (डबवाली शाखा) द्वारा नगर परिषद डबवाली के 11.24 लाख रुपए चेक की आरटीजीएस न करने पर शनवार को ठेकेदार मुनीश जैन ने बैंक के समक्ष धरना लगा दिया। बैंक ने 24 दिनों से नप द्वारा आरटीजीएस हेतु भेजे चेक की अदायगी रोक रखी है।
बैंक प्रबंधन इस देरी में नप लेखाकार का तबादला होने के चलते तकनीकी दिक्कत बता रहा है। नप ने 25 जुलाई को परमवीर कंस्ट्रक्शनज को 11.24 लाख 85 रुपए का चेक जारी किया था।
ठेकेदार मुनीश जैन डबवाली के वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंद्र जैन के पुत्र हैं। उनके द्वारा बैंक के समक्ष धरना लगाने पर नप चेयरमैन टेक चंद छाबड़ा, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल डबवाली शाखा के अध्यक्ष गुरदीप कामरा, कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के महासचिव राजेश जिन्दल, समाजसेवी सुरिन्दर सिंगला, पार्षद समनदीप बराड़ आदि बैंक पहुंच गए।
चेक की बेवजह अदायगी रोकने को लेकर मुनीश जैन, इंद्र जैन की बैंक स्टाफ से बहस भी हुई। बैंक में करीब घंटाभर घटनाक्रम चला।
नगर परिषद के चेयरमैन छाबड़ा ने ग़ैरजिम्मवाराना रवैये के चलते कोटक महिंद्रा बैंक से नगर परिषद का खाता बंद करवाने की घोषणा की।
दूसरी तरफ़ शाखा प्रबंधक शायना का कहना था कि वे देर शाम तक आरटीजीएस करवाने की कोशिश में जुटे थे। उनकी इसी मामले पर बैठक भी हुई। वह ओर कुछ नहीं कहना चाहते।

Advertisement

Advertisement
Advertisement