ठेकेदार ने अधर में छोड़ा गली निर्माण, लोगों में रोष
01:38 PM Aug 26, 2021 IST
पिंजौर, 25 अगस्त (निस)
Advertisement
स्थानीय सैनी मोहल्ला-चोणा चौक की टूटी-फूटी गली का निर्माण-कार्य ठेकेदार द्वारा अधर में छोड़ने से लोगों को बारिश के मौसम में परेशानी उठानी पड़ रही है। बुधवार को लोगों ने इकट्ठे होकर रोष जताया तो लोगों की समस्या सुनने के लिए कालका विधायक प्रदीप चौधरी सैनी मोहल्ला पहुंचे। प्रदीप चौधरी ने पूरे रोड का जायजा लिया और मौके पर ही एसडीएम कालका एवं नगर परिषद ईओ से बात कर जल्द निर्माण आरंभ करने को कहा। स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि लगभग 5 माह पूर्व सीवर पाइपलाइन डालने के लिए निगम प्रशासन ने गली की खुदाई की थी, तभी से गली को पक्का नहीं किया गया। पहले लोग कच्ची गली में उड़ती धूल और गढ्डों से परेशान थे, अब बारिश में नालियों का गंदा पानी बाहर आकर घरों के आगे गंदगी फैला रहा है। शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Advertisement
Advertisement