मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नौकरी से निकाले ठेका कर्मियों ने महानिदेशक कार्यालय घेरा

12:14 PM Aug 28, 2021 IST

पंचकूला/चंडीगढ़, 27 अगस्त (नस)

Advertisement

पंचकूला में शुक्रवार को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के महानिदेशक कार्यालय पर ठेका कर्मचारियों ने नौकरी बर्खास्तगी आदेशों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में नौकरी से निकाले गये कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लेने, दोषी ठेकेदारों व प्रिंसिपल एम्पलायर के खिलाफ कार्रवाई करने और ठेका प्रथा समाप्त करके कच्चे कर्मियों को पक्का करने तक समान काम-समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया गया।

हालांकि प्रदर्शन के दौरान कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के संयुक्त निदेशक राजकुमार ने आंदोलन कर रहे ठेका कर्मचारियों के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मंगलवार तक नौकरी से बर्खास्त किए गए कर्मियों को वापस ड्यूटी पर लेने के आदेश प्रिंसिपल को भेज दिए जाएंगे। इसें अलावा ठेका कर्मचारियों को कम वेतन देने, ईपीएफ व ईएसआईसी की राशि में अनियमितता बरतने के दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जायेगी। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान सुभाष लाम्बा व महासचिव सतीश सेठी ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग पालिसी ही भ्रष्टचार की जननी व शोषण की पोषक है। इसलिए इस पाॅलिसी को खत्म किया जाये।

Advertisement

दोषी अधिकारियों, ठेकेदारों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई

यूनियन के राज्य सचिव सरवर ने कहा कि यूनियन की शिकायत पर मंत्री मूल चंद शर्मा के आदेशों पर हुई जांच में लाखों रुपये की हेराफेरी करने के दोषी पाये गये अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उल्टे विभाग ने ठेकेदारों से सांठगांठ कर शिकायत करने वाले 22 ठेका कर्मचारियों को ही नौकरी से हटा दिया है।

Advertisement
Tags :
कर्मियोंकार्यालयनिकालेनौकरीमहानिदेशक