साल अंत तक पूरा होगा मां आद्य लक्ष्मी मंदिर का निर्माण
पंचकूला, 2 जुलाई (हप्र)
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला पंचकूला की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग की अध्यक्षता में सेक्टर-2 पंचकूला में हुई। बैठक में हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल और राष्ट्रीय उप महामंत्री सीबी गोयल, जिला पंचकूला के अध्यक्ष विजय अग्रवाल उपस्थित रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश स्तरीय सम्मेलन पानीपत में जुलाई महीने में होगा और सितंबर में राष्ट्रीय सम्मेलन पंचकूला में किया जाएगा। साथ ही हर जिले में सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। हर जिले से बस अग्रोहा शक्तिपीठ के लिए भेजने, हर जिले में अग्र भागवत कथा करवाने, महिला एवं युवा प्रांतीय सम्मेलन करवाने, सदस्यता अभियान तेज करने, डाक्टर, सीए, एडवोकेट्स सेल बनाने, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की बैठक, जनप्रतिनिधियों का प्रांतीय सम्मेलन का भी निर्णय लिया गया। मां माधवी अन्न क्षेत्र में लंगर के लिए लोगों को जोड़ा जाएगा।
कुलभूषण गोयल ने बताया कि 100 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मां आद्य लक्ष्मी मंदिर का निर्माण वर्ष 2025 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इस अवसर पर जिला महामंत्री जयराजा गर्ग, प्रदेश मंत्री अनिल गोयल, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता गोयल, महामंत्री मंजू गुप्ता, वरिष्ठ सहयोगी अनुज अग्रवाल उपस्थित रहे। गोपाल शरण गर्ग ने बताया कि हरियाणा प्रदेश की आगामी कार्यसमिति की बैठक 19 जुलाई को पानीपत में करने का निर्णय लिया गया है और एजेंडा तैयार रक लिया गया। सीबी गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया।