For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बादशाहपुर एलीवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण से दूर की लोगों की समस्या

11:14 AM Sep 29, 2024 IST
बादशाहपुर एलीवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण से दूर की लोगों की समस्या
बादशाहपुर में भाजपा प्रत्याशी राव नरवीर सिंह गृह मंत्री अमित शाह की रैली की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 28 सितंबर (हप्र)
बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बादशाहपुर के सेक्टर-95 स्थित गांव ढोरका में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे। रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। राव नरबीर सिंह शनिवार को यूनिवर्ल्ड गार्डन सेकेंड, पार्क व्यू, विपुल ग्रीन, सेंट्रल पार्क टू, नरसिंहपुर, सेक्टर-22 बी, सूर्या विहार, सरहौल व न्यू पालम विहार में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2014 में वे बादशाहपुर से विजयी हुए। मंत्री बनते गुरुग्राम की तस्वीर को बदलने का काम शुरू कर दिया था। सिर्फ इफ्को चौक और राजीव चौक ही नहीं, सिग्नेचर टावर, महाराणा प्रताप चौक सहित अन्य चौराहों पर भी अंडरपास व ओवरब्रिज बनाने का काम किया। गुरूग्राम से सोहना तक की दूरी कुछ भी नहीं है लेकिन जब तक एलीवेटेड फ्लाईओवर नहीं था तब तक सोहना पहुंचने में कई घंटे लग जाते थे। उन्होंने लोगों की समस्या को समझा और बादशाहपुर एलीवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण कराया। एक्सप्रेस वे बनने से पूर्व दिल्ली पहुंचने में ही सुबह से शाम हो
जाती थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement