महागठबंधन बनाने वालों के प्रदेशों में उड़ रही संविधान की धज्जियां
हमीरपुर, 21 जून (निस)
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से रूबरू होते हुए 23 जून को बिहार में होने वाली महागठबंधन के नेताओं की बैठक को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल हो रहे विपक्षी दल के नेताओं को बिहार की सरकार से पूछना चाहिए कि भ्रष्टाचार और घोटालों के पीछे कौन हैं। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस घोटाला, एक्सपायर दवाइयों की बिक्री और करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हो रहे निर्माणाधीन पुल के गिरने के पीछे कौन से नेता शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल होने वालों के प्रदेशों में ही संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसके बारे में भी सभी नेताओं को जानना चाहिए। अनुराग ने कहा कि राहुल गांधी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से जानना चाहिए कि लोकतंत्र की हत्या उनके प्रदेशों में कौन कर रहा है।