संविधान से न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला : कमल दिवान
सोनीपत, 27 जनवरी (हप्र)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं दिवान चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन कमल दिवान ने कहा कि संविधान के कारण सभी देश वासियों को न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार प्राप्त हुआ है। बाबा भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के सदस्यों ने देश को एक ऐसा संविधान दिया है, जोकि प्रत्येक देशवासियों को गर्व प्रदान करता है। कमल दिवान सेक्टर-23 स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इससे पहले उन्होंने सोनीपत के सुभाष चौक के पास स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में भी पहुंचे तथा देश के महापुरुषों को नमन किया।
इस दौरान पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, सुरेंद्र शर्मा, प्रेम रेलन, रवि कपूर, प्रेम धमीजा, राकेश सौंदा, अशोक शर्मा व कपिल त्यागी आदि मौजूद रहे।