मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गरीबों को 100 गज के प्लाॅट, दो कमरे बनाकर देगी प्रदेश की कांग्रेस सरकार

08:00 AM Sep 16, 2024 IST
नारायणगढ़ के बड़ा गांव में रविवार को कांग्रेस में शामिल लोगों का स्वागत करते रामकिशन गुज्जर। -निस

नारायणगढ़, 15 सितंबर (निस)
कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने हलका नारायणगढ़ के गांव पंजलासा, ब्राहम्ण माजरा, बड़ा गांव, मुन्ना माजरा, पिंजोड़ी, आजम पुर, नगांवा, मोमन पुर, गांणी नगर, कुराली, आबु पुर, कंजाला, सलारहेड़ी व बल्लोपुर में आयोजित जनसभाओं के दौरान ग्रामीणों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभी गांवों में पहुंचने पर रामकिशन गुज्जर व शैली चौधरी का ग्रामीणों द्वारा पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में गांव सलारेहड़ी में राज कुमार धीमान, मोहन लाल धीमान, अंग्रेज धीमान, बबलू धीमान, जितेन्द्र धीमान, मनजीत सिंह, सर्वजीत सिंह, मोहन लाल, अमृत सिंह, सुखविन्द्र सिंह, सुखबीर सिंह, कृष्ण धीमान, जसबीर सिंह, सुमित कुमार, गुरजीत धीमान तथा बड़ा गांव निवासी नवीन कुमार, रिंकू राणा, जयपाल सिंह, रणजोर सिंह सहित दर्जनों लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।  जिनका रामकिशन गुज्जर ने स्वागत किया। रामकिशन गुज्जर ने कहा कि प्रदेश के लोग विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं। गुज्जर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद किसी भी हलकावासी को अपने काम के लिए चण्डीगढ़ जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि हलके के सभी गांवों में जाकर लोगों के काम किये जायेंगे। शैली चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन दी जायेगी, निर्धन परिवारों को 100 गज के प्लाट, दो कमरे बनाकर दिये जायेंगे, किसानों के कर्ज माफ किये जायेंगे, नारायणगढ़ शुगर मिल से किसानों की बकाया पेमेंट दिलवाने का समाधान किया जायेगा तथा घरेलू गैस सिलेंडर 500 रूपये में मिलेगा। इस अवसर पर बिरेन्द्र सिंह गुज्जर, जिला परिषद चेयरमैन राजेश लाडी, पंचायत समिति चेयरमैन नीरज शाहपुर, राजबीर राणा, गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, ठाठ सिंह कुराली, गुरमेल सिंह पंजेटो, जिला पार्षद रजत जंटी, पार्षद नरेन्द्र देव शर्मा, संजीव धीमान, प्रमोद धीमान, कुलबीर सिंह मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement