संगत ने श्री गुरु ग्रंथ के समक्ष नवाया शीश
अम्बाला शहर, 9 दिसंबर (हप्र)
ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब पातशाही नौवीं में रैनबसाई कीर्तन समागम संपन्न हुआ। रविवार देर सायं से सोमवार तड़के तक चले इस समागम में शहर व आसपास के क्षेत्र से भारी गिनती में संगत ने शामिल होकर श्री गुरु ग्रंथ के समक्ष शीश नवाया और कीर्तन श्रवण किया। खालसा फौज जत्थे द्वारा हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सहयोग से करवाए गए इस समागम में भाई जसपाल सिंह जालंधर वाले, भाई अवनीत सिंह दिल्ली वाले, मनप्रीत सिंह खन्ना वाले, बीबी अंतरप्रीत कौर दिल्ली वाले, खालसा फौज जत्थे ने संगत को गुरु तेग बहादुर के जीवन इतिहास पर कीर्तन किया। इससे पहले अम्बाला शहर में सुशोभित ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरुद्वारा सत्संगत साहिब से शहीदी दिवस को समर्पित शीशमार्ग यात्रा शबदी जत्थे के रूप में सजाई गई।
यह शीशमार्ग यात्रा पुराना अस्पताल चौक, जगाधरी गेट, पटेल रोड, दाल बाजार, पुरानी मंडी, मीरी पीरी चौक से होते हुए देर सायं ऐतिहासिक गुरुद्वारा शीशगंज साहिब पातशाही नौवीं पहुंची। इस दौरान हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की कार्यकारिणी समिति सदस्य तरविंदरपाल सिंह, जगदीप सिंह, हर्षप्रीत सिंह, हरलीन कौर, दमनप्रीत सिंह, मैनेजर प्रितपाल सिंह, उप मैनेजर अर्जुन सिंह, हैड ग्रंथी सतनाम सिंह, जतिंदरपाल सिंह, सतिंदर सिंह सहित अलग-अलग धार्मिक जत्थेबंदियों के प्रतिनिधियों ने शबद कीर्तन का आनंद लिया।