For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर असमंजस खत्म, पहली अक्तूबर को ही मिलेगी सैलरी

11:08 AM Sep 29, 2024 IST
कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर असमंजस खत्म  पहली अक्तूबर को ही मिलेगी सैलरी
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 28 सितंबर
हिमाचल में कर्मचारियों के वेतन भुगतान की तारीखों को लेकर जारी असमंजस खत्म हो गया है। कर्मचारियों को सितंबर माह का वेतन पहली अरक्तूबर को ही मिलेगा। पहली तारीख को वेतन का भुगतान होने से करीब दो लाख कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि पेंशनर्स को सितंबर माह की पेंशन 9 अक्तूबर को ही मिल पाएगी। वित्त विभाग ने सरकारी कोषागार में होने वाले नकदी के प्रवाह की समीक्षा करने के उपरांत निर्णय लिया है कि सरकारी कर्मचारियों को सितंबर माह का वेतन 1 अक्तूबर तथा पेंशन का भुगतान 9 अक्तूबर को किया जाएगा। समय पर कर्मचारियों के खातों में वेतन की रकम आने से उन्हें बैंकों की किस्त चुकाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। न ही अतिरिक्त ब्याज का भुगतान करना होगा। वेतन के भुगतान पर हिमाचल सरकार को हर माह करीब 1200 तथा पेंशन पर प्रत्येक महीने 800 करोड़ की रकम खर्च करनी पड़ रही है। खजाने का आकलन करने के बाद सरकार ने पहली अक्तूबर को वेतन के भुगतान का फैसला लिया है। गौरतलब है कि हिमाचल में भारी आर्थिक संकट के चलते कर्मचारियों को सितंबर माह में 5 तारीख को वेतन का भुगतान किया गया था। पेंशनरों के खाते में 10 सितंबर को पेंशन की रकम आई। पहली बार पेंशन व वेतन के भुगतान में विलंब का मुद्दा विधानसभा से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक गूंजा। इस पर मुख्यमंत्री ने बीते 4 सितंबर को विधानसभा में वेतन व पेंशन पर होने वाले खर्च के साथ-साथ राजस्व प्राप्तियों व खर्चों को मैच करने की बात कही थी। वेतन व पेंशन के भुगतान में कुछ देरी से सुक्खू सरकार को ब्याज पर खर्च होने वाली तीन करोड़ की रकम बच रही है। सरकार कर्ज लेकर वेतन व पेंशन का भुगतान कर रही है। सरकार के खजाने में केंद्र से हर माह पांच तारीख को राजस्व घाटा अनुदान के तौर पर 520 करोड़ और दस तारीख को केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी के 740 करोड़ मिलते हैं। ब्याज की रकम को बचाने के मकसद से अगस्त माह का वेतन व पेंशन का भुगतान इन दोनों मदों से केंद्र से मिलने वाली रकम खजाने में आने के बाद किया गया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement