मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में विश्वविद्यालयों के हालात बद से बदतर : अभय चौटाला

11:02 AM Dec 04, 2024 IST

चंडीगढ़, 3 दिसंबर (ट्रिन्यू)
इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा में ज्यादातर यूनिवर्सिटीज में ऐसे वाइस चांसलर लगाए हैं, जो इस पद के योग्य ही नहीं हैं। उनकी सिर्फ एक ही योग्यता है कि वो आरएसएस के लोग हैं। ऐसे में उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों के हालत बद से बदतर कर दिए हैं। हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय को सरकार ने बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है। कभी यह यूनिवर्सिटी एशिया की नंबर-वन हुआ करती थी।
मंगलवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में अभय ने कहा कि पिछले काफी समय से हरियाणा कृषि विवि में वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और छात्रों के साथ मानसिक उत्पीड़न के गंभीर मामले सामने आए हैं। हाल ही में एक होनहार महिला वैज्ञानिक डॉ़ दिव्या फोगाट को मानसिक प्रताड़ना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। डॉ़ दिव्या फोगाट की मौत की जांच के लिए वैज्ञानिकों ने पुलिस से लेकर सीएम तक को पत्र लिखे लेकिन आज तक कोई जांच नहीं की गई।

Advertisement

Advertisement