For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मंत्री के प्रयासों से बदली क्षेत्र की दशा : आरती राव

12:02 PM May 01, 2024 IST
मंत्री के प्रयासों से बदली क्षेत्र की दशा   आरती राव
गुरुग्राम जिले के पटौदी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को आरती राव अपने पिता राव इंद्रजीत सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए। - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम (हप्र)

केंद्रीय मंत्री भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से क्षेत्र के विकास को नयी गति मिली है। उनके ही प्रयासों की गुरुग्राम -पटौदी -रेवाड़ी नेशनल हाईवे का निर्माण तेजी से चल रहा है। 6000 करोड़ की लागत से केएमपी एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा हो गया है। यह विचार केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम प्रत्याशी राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव ने अपने जनसंपर्क अभियान में एक दर्जन गांवों की जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
आरती राव मंगलवार को पुखरपुर, जमालपुर , मोकलवास ताजनगर, खरकड़ी, बांसलांबी, खवासपुर, बावड़ा बांकीपुर फाजिलपुर बादली, जोनियावास, खंडेवला, मिलकपुर, इच्छापुरी गांव का दौरा कर अपने पिता राव इंद्रजीत के लिए वोट मांगने का कार्य किया।
आरती राव ने कहा कि उनके पिता ने क्षेत्र के मान सम्मान को हमेशा बढ़ाने का कार्य किया है, हमेशा जनहित को उन्होंने प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र के हक की लड़ाई लड़ी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×