मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भामाशाह पार्क की हालत खस्ता, लोगों में रोष

08:59 AM May 30, 2024 IST
जुलाना में बुधवार को भामाशाह पार्क की हालत को दिखाते स्थानीय लोग। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 29 मई (हप्र)
जुलाना कस्बे के भामाशाह पार्क की हालत इन दिनों खस्ता बनी हुई है। पार्क में चौकीदार और माली नहीं होने पर पार्क में लगाए गए पौधे सूख रहे हैं। कस्बे के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन को भी दी, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया। इसके कारण लोगों में प्रशासन के रवैये को लेकर रोष बना हुआ है। बुधवार को वार्ड 9 के निवर्तमान पार्षद सुभाष पांचाल, वार्ड 8 के निवर्तमान पार्षद ऋषिराम, ईश्वर ठाकुर आदि ने बताया कि भामाशाह पार्क लगभग ढाई करोड़ की लागत से बनाया था। लेकिन अब बिना चौकीदार और माली के पार्क की हालत खस्ता बनी हुई है। कस्बे के सैकड़ों लोग सुबह-शाम पार्क में घूमने के लिए आते हैं, लेकिन पार्क में सुविधा नाम की कोई भी चीज नहीं है। पार्क में लाखों रुपये के फव्वारे, मशीन सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। लगभग दो साल से पार्क में लगी मशीनों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। लोगों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द समाधान नहीं हुआ तो वो इसकी शिकायत उपायुक्त से करेंगे।

लगाये जाएंगे कर्मचारी : सचिव

जुलाना नगर पालिका के सचिव अशोक कुमार ने कहा कि भामाशाह पार्क में कर्मचारी लगाएंगे, ताकि पार्क की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement