मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस महिला नेता के खिलाफ दी शिकायत वापस ली

08:23 AM Dec 05, 2024 IST

चरखी दादरी, 4 दिसंबर (हप्र)
कांग्रेस महिला नेता मनीषा सांगवान पर गुंडे भेजकर व्यापारी के साथ मारपीट करवाने व दस लाख रुपये मांगने के मामले में शिकायतकार्त ने यू-टर्न ले लिया है। शिकायतकर्ता ने बुधवार को सिटी पुलिस थाना में लिखकर दिया है कि उसे अब कोई कार्रवाई नहीं चाहिए। वहीं समाज के कुछ लोगों के साथ हुई मीटिंग में दोनों पक्षों की ओर से समझौता होने की जानकारी दी गई।
शिकायतकर्ता व्यापारी सुनील जांगड़ा ने सिटी पुलिस थाना में लिखित में दिया कि बुधवार को आपसी भाईचारे की पंचायत के बीच उन दोनों का समझौता हो गया है। अब हमारे बीच में कोई मनमुटाव नहीं है। वह समझौते के बाद अपनी शिकायत वापस लेने और कार्रवाई नहीं करने की मांग करते हैं। शिकायतकर्ता व कांग्रेस महिला नेता मनीषा सांगवान दोनों एकसाथ कैमरे के सामने आये। दोनों ने किसी प्रकार का मनमुटाव होने से इनकार कर दिया। मनीषा सांगवान ने इसे राजनीति से प्रेरित मामला बताते हुए बिना तथ्यों के दुष्प्रचार करने की बात कही है।
सिटी पुलिस थाना एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता सुनील की ओर से थाने में लिखित में देकर शिकायत पर कार्रवाई न करने की बात कही गई है, फिलहाल शिकायत को क्लोज नहीं किया गया है।

Advertisement

Advertisement