2.90 लाख की लूट में शिकायतकर्ता ट्रैक्टर चालक ही निकला मुख्य आरोपी
डबवाली, 9 जनवरी (निस)
गत दिवस अबूबशहर के निकट ट्रैक्टर चालक के हाथ-पैर बांध कर करीब 2.90 लाख रुपये की लूट में शिकायतकर्ता ट्रैक्टर चालक ही मुख्य आरोपी निकला। उसने स्वयं ही मालिक के रुपये हड़पने की नीयत से वारदात का झूठा आडंबर रचा था। सदर पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश कर ट्रैक्टर चालक बलकरण सिंह वासी हनुमानगढ़ से रकम को बरामद कर लिया है। वारदात की पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश व चौटाला चौकी के प्रभारी आनन्द ने अहम भूमिका निभाई। कल 8 जनवरी को सदर पुलिस को मिली सूचना मिली थी प्रात: 4 बजे अबूबशहर के निकट दो मोटरसाइकिल सवारों द्वारा उससे डंडों से मारपीट करके बंधक बना लिया व उसे घायल करके उससे 2.90 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये। वहां से गुजर रहे ट्रक चालक ने सड़क पर चिल्ला रहे घायल बलकरण सिंह को देख पुलिस को सूचित किया था। बता दें कि हनुमानगढ़ के आढ़तिया दीपक ने ट्रेक्टर चालक बलकरण सिंह को 110 क्विंटल बाजरा ट्रेक्टर ट्राली पर लुधियाना भेजा था, जिसकी अदायगी रकम करीब 2.90 लाख रुपये लेकर बलकरण सिंह वापस हनुमानगढ़ को जा रहा था। बड़ी रकम को हडपने के लालच में उसने लूट की मनघड़ंत वारदात की तथाकथित कहानी को रच दिया। थाना सदर डबवाली के प्रभारी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक विनोद कुमार निवासी हनुमानगढ़ से ट्रैक्टर में लगे जीपीएस लोकेशन व सीसीटीवी फुटेज जांच में वारदात के कोई साक्ष्य नहीं मिला।