मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्पर्धा ने देशभर के पुलिस कर्मियों में सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए मंच प्रदान किया

07:23 AM Oct 10, 2023 IST
करनाल के मधुबन में अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर।-हप्र

करनाल, 9 अक्तूबर (हप्र)
मधुबन में सोमवार को 72वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती स्पर्धा-2023 के संपन्न हो गई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने कहा कि इस खेल स्पर्धा ने न केवल खेल प्रतिभा दिखाने बल्कि देशभर के पुलिसकर्मियों के बीच सौहार्द और समाज को बढ़ावा देने के लिए भी एक मंच प्रदान किया है। ऐसे आयोजनों से भौगोलिक सीमाओं को पार करते हुए समुदाय और आपसी सम्मान की भावना का निर्माण होता हैं।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि कुश्ती केवल एक खेल ही नहीं है बल्कि यह मानव आत्मा के लचीलेपन, शक्ति और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। यह उन चुनौतियों और संघर्षों को दर्शाता है जिनका सामना पुलिसकर्मियों को कर्तव्य की पंक्ति में हर दिन करना पड़ता है। पुलिस खेलों की केंद्रीय संस्था आल इण्डिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की ओर से आसूचना ब्यूरो के सयुंक्त निदेशक विधु शेखर ने बोर्ड व पुलिस खिलाड़ियों की उपलब्धियों के बारे में बताया। आईजीपी कुलविंदर सिंह ने बताया कि इस कुश्ती स्पर्धा में विभिन्न राज्यों, केंद्रीय पुलिस बलों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 36 टीमों के 2561 खिलाड़ी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया है।

Advertisement

Advertisement