For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाइडेन की आवाज की नकल कर AI calls करने वाली कंपनी देगी 10 लाख अमेरिकी डॉलर जुर्माना

01:32 PM Aug 22, 2024 IST
बाइडेन की आवाज की नकल कर ai calls करने वाली कंपनी देगी 10 लाख अमेरिकी डॉलर जुर्माना
AI calls: सांकेतिक फोटो।

मेरेडिथ (अमेरिका), 22 अगस्त (एपी)

Advertisement

AI calls Biden: कृत्रिम मेधा (AI) का उपयोग कर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की आवाज की नकल करते हुए न्यू हैम्पशायर के मतदाताओं को भ्रामक कॉल करने वाली कंपनी ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर जुर्माना भरने पर सहमति व्यक्त की है।

‘रोबोकॉल' करने वाली कंपनी ‘लिंगो टेलीकॉम' ने जुर्माना भरने संबंधी समझौते पर सहमति जताई और इसी के साथ संघीय संचार आयोग (एफसीसी) के प्रवर्तन संबंधी मामले का निपटारा हो गया।

Advertisement

आयोग ने पहले 20 लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना मांगा था। कई लोग का मानना है कि यह मामला मतदाताओं और लोकतंत्र को प्रभावित करने की एआई की क्षमता से जुड़ी चिंता को दर्शाता है।

इस बीच, ये कॉल करने की योजना बनाने वाले राजनीतिक सलाहकार स्टीव क्रेमर अब भी आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं और उन पर 60 लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाए जाने का एफसीसी का प्रस्ताव है।

ये फोन संदेश 21 जनवरी को न्यू हैम्पशायर के हजारों मतदाताओं को भेजे गए थे। इनमें बाइडेन की आवाज की नकल करके गलत संदेश दिया गया था कि राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया के तहत प्राइमरी चुनाव में मतदान करने से मतदाता नवंबर के आम चुनाव में मतदान करने से वंचित हो जाएंगे।

क्रेमर ने इस वर्ष की शुरुआत में ‘एसोसिएटेड प्रेस' से कहा कि वह प्राइमरी चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने की कोशिश नहीं कर रहे थे, बल्कि वह एआई के संभावित खतरों को उजागर करना चाहते थे ताकि सांसद इस संबंध में कदम उठाएं।

दोषी पाए जाने पर क्रेमर को मतदाता की राय दबाने के आरोप में सात वर्ष तक जेल की सजा हो सकती है तथा स्वयं को उम्मीदवार के तौर गलत तरीके से दिखाने के आरोप में एक वर्ष तक का कारावास हो सकता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
×