कंपनी ने 90 टीबी रोगियों को लिया गोद, 6 माह तक करेगी देखरेख
07:27 AM Apr 08, 2025 IST
गुरुग्राम, 7 अप्रैल (हप्र)
टीबी के खात्मे के लिए सरकार विभिन्न उपायों पर काम कर रही है। इसी क्रम में जीटी भारत कंपनी ने टीयू वज़ीराबाद क्षेत्र के 90 टीबी रोगियों को 6 माह के लिए गोद लेकर अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई है।
इस प्रभावी पहल के तहत डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन व सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह के दिशा निर्देशन में यूपीएचसी चंदरलोक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपरोक्त कंपनी द्वारा संबंधित टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित की गई। अभियान के तहत मरीजों को पोषण, परामर्श और नियमित निगरानी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे उनका उपचार और तेज़ व प्रभावी हो सके। निक्षय मित्र बन कर कोई भी व्यक्ति टीबी रोगी को गोद लेकर उनकी सेवा कर सकता है।
Advertisement
Advertisement