ढाई करोड़ से होगा कम्यूनिटी सेंटर का कायाकल्प, काम शुरू
शाहाबाद मारकंडा, 10 जनवरी (निस)
नये साल में शहर को चमचमाती सड़कों, पार्कों, कम्युनिटी सेंटर की सौगात मिलेगी। 13 जनवरी को नगरपालिका की बैठक होगी, जिसमें अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी तथा पार्षदों के सुझावों पर विकास संबंधी नए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। नगरपालिका के अध्यक्ष समाजसेवी डाॅ. गुलशन कवातरा ने यह जानकारी दी और आह्वान किया कि सभी लोग नववर्ष में नगर को स्वच्छ, सुंदर, हरा भरा तथा समस्यामुक्त नगर बनाएं। नंबर-8 के कम्युनिटी सेंटर के नवनिर्माण पर ढाई करोड़ खर्च होंगे। नवनिर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राजेश उप्पल, प्रवीण शर्मा लक्की उपस्थित थे। नगरपालिका अध्यक्ष डाॅ. गुलशन कवातरा ने कहा कि यह कम्यूनिटी सेंटर 8 मास में बनकर तैयार हो जाएगा। मोहल्ला माजरी स्थित दूसरे कम्युनिटी सेंटर का जीर्णोद्वार व कायाकल्प पर भी 6 लाख रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है। सभी 15 पार्कों का सौंदर्यकरण होगा व यहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी जिसमें रंगीन लाईटें, झूले व जिम शामिल हैं। शीतला माता मंदिर से व गणपति कालोनी और अटारी कालोनी के बीच की सड़क एक करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से बनाने का प्रस्ताव है, जिसका निर्माण भी शीघ्र शुरू होगा।