वोट काटुओं के चक्क र में न फंसे आमजन, कांग्रेस को दें समर्थन
गुरुग्राम, 28 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस के स्टार प्रचारक और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने मेवात क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया है कि वे कांग्रेस को वोट दें। यदि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो दिल्ली में भी कांग्रेस की सरकार बन जाएगी। सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोहना से कांग्रेस के प्रत्याशी रोहतास खटाना की पक्ष में तावड़ू में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया और यह बात कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बारे में एक कहावत मशहूर है और सच भी है कि यहां पर जिस पार्टी की सरकार होती है, दिल्ली में भी उसी पार्टी की सरकार बनती है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की हैं कि वे कांग्रेस को समर्थन दें और वोट काटुओं के चक्कर में न फंसें। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी रोहतास खटाना ने कहा कि इस इलाके में पहली बार किसी राजनीतिक बड़े दल ने उन्हें कांग्रेस का टिकट दिया है, यह लोगों की मांग थी, इसलिए यहां पंचायत हुई थी। इस अवसर पर कांग्रेस के नेता डॉ. शमशुद्दीन, पूर्व विधायक शाहिद खान, सतवीर पहलवान, नगर पालिका की पूर्व चेयरपर्सन मनीता गर्ग भी मौजूद थे।