मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जागरूकता अभियान चलाएगी समिति, पौधारोपण के लिए करेंगे प्रेरित

10:56 AM May 28, 2024 IST
जींद में सोमवार को जनहित पर्यावरण सेवा समिति जुलाना के प्रधान गुरुदास मिस्त्री। -हप्र

जींद(जुलाना), 27 मई (हप्र)
प्रदेश में मानसून के आगमन से पहले जुलाना क्षेत्र की ‘जनहित पर्यावरण सेवा समिति’ लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाएगी, ताकि सार्वजनिक जगहों पर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जा सकें।
जनहित पर्यावरण सेवा समिति के प्रधान गुरदास मिस्त्री ने सोमवार को बताया कि पेड़ पौधों की धड़ाधड़ कटाई के चलते और उनकी जगह नये पेड़ पौधे नहीं लगाए जाने के कारण ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बना हुआ है। इसलिए हर साल गर्मी बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से पेड़ पौधे लगाने का काम जनहित पर्यावरण सेवा समिति करती आ रही है। समिति द्वारा जुलाना में रेलवे स्टेशन व उसके आस पास की जगहों पर अनेक पौधे लगाए हुए हैं।
इसलिए जनहित पर्यावरण सेवा समिति लोगों को पेड़ पौधे लगाने के प्रति जागरूक करने का काम करेगी और हजारों की संख्या में पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement